Homeराज्यराज्य युवा महोत्सव में राऊत नाचा की मनमोहक प्रस्तुति

राज्य युवा महोत्सव में राऊत नाचा की मनमोहक प्रस्तुति

  • राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में राउत नाचा की प्रतियोगिता 
  • रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के राऊत नाचा दलों ने दी अपनी सहभागिता
  • 14 वर्ष से अधिक आयु और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित

रायपुर. राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में 28 से 30 जनवरी तक आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में राऊत नाचा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। ओपन मंच में आयोजित इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के राऊत नाचा दलों ने भाग लिया।

राऊत नाचा प्रतियोगिता में रायपुर,दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के लोक कलाकारों ने बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाई। सरगुजा संभाग से आये कोरिया जिले के राऊत नाचा दल ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित दोहा गाने पर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। सभी दलों को मंच में अपनी-अपनी प्रस्तुति देने के लिए 15 मिनट निर्धारित समय दिया गया।

Chhattisgarh
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में राउत नाचा की प्रतियोगिता

निर्णायक मण्डल द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा बाद में की जाएंगी। प्रतियोगिता में ग्राम देवरी आरंग जिला रायपुर निवासी परसराम यादव आकर्षण का केंद्र रहे। जो 75 वर्ष की उम्र में भी राउत नाचा में अपना दमखम दिखाया। आयोजकों ने प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद सभी दलों को अपनी कला को दिखाने अवसर प्रदान किया। सभी नृत्य दलों ने इस मिले अवसर पर पूरे जोश और उत्साह के साथ डांस किया जिसका दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया।

यह भी पढ़ें: Breaking News: कृषि जमीन पर अवैध प्लाटिंग,कार्रवाई करने मौके पर पहुंची निगम की टीम

Big News:सट्‌टा के खिलाफ छापामार कार्रवाई,नगदी समेत छह युवक गिरफ्तार

IAS अफसरों का ट्रांसफर,पीएस एल्मा होंगे बेमेतरा जिले के नए कलेक्टर

राज्य युवा उत्सव में राउत नाचा के कलाकार परसराम

रायपुर जिले के विकासखण्ड आरंग के ग्राम देवरी निवासी 75 वर्षीय श्री दरसराम यादव ने राऊत नाचा में अपना दमखम दिखाया। उन्होंने अपनी कला के उत्कृष्ट प्रदर्शन से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। राउत नाचा की प्रतियोगिता में उनका उत्साह देखते ही बनता था। उनकी कला को देखकर दर्शक और युवा वर्ग आश्चर्य चकित हुए। श्री यादव ने बताया कि वे 10 वर्ष की आयु से लगातार नृत्य कर रहे हैं। गांव में भी उनके साथ 5-6 हमउम्र साथी अभी भी डांस करते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!