रायपुर @ News-36. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम ने चिप्स के कार्यालय में बटन दबाकर माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए। 12वीं में प्रदेश से 2 लाख 89 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें से 96.69 फीसद छात्र और 98.06 फीसद छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी से और तृतीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। 12वीं में लड़कियों और लड़कों के पास होने का प्रतिशत में करीब दो फीसदी का अंतर है। यानी इस बार की परीक्षा में लड़कियों ने 2 फीसदी अधिक उतीर्ण हुए हैं।
असाइनमेंट फार्मूले पर परीक्षा
कोरोना संक्रमण की वजह से माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार विद्यार्थियों को पेपर स्कूल से दिए गए थे। पांच दिनों में उत्तर लिखकर आंसरशीट को स्कूल में जमा करना था। इसके बावजूद कई छात्रों ने उत्तर नहीं लिख पाए। इस वजह से वे फेल हो गए। छात्र सप्लीमेंट्री आए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल के अनुसार जनरल प्रमोशन नहीं दिया गया है। इसलिए जो छात्र फेल हुए हैं। उन्हें कोई अतिरिक्त मौका नहीं दिया जाएगा।
यहां देखें रीजल्ट www.cgbse.nic.in