तनाव के बीच पांचवे चरण की वोटिंग, मिनखां पोलिंग बूथ पर बम से हमला

2187
Advertisement only

नई दिल्ली @ News-36. पश्चिम बंगाल में हो रहे पांचवे चुनाव के मतदान के दौरान कुछ जगहों पर छिटपुट हिंसा व झड़प की खबरें सामने आ रही हैं। कोलकाता के सॉल्टलेक इलाके में सुबह हिंसा होने की खबर मिली थी। यहां भाजपा कार्यकर्ता पर चाकू से हमला हुआ है। भाजपा ने टीएमसी कार्यकर्ता पर आरोप लगाया है।
इधर, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखां के बूथ संख्या 114 पर बम से हमले का आरोप लगाया है। टीएमसी ने तस्वीर जारी करते हुए इंडियन सेक्यूलर फ्रंट(आईएसएफ) कैडर पर बमबाजी करने का आरोप लगाया। इसमें टीएमसी के दो कार्यकर्ता घायल बताए जाते हैं। घटना से इलाके में तनाव का माहौल है।
नादिया में पुलिस बल तैनात
बद्र्धमान में भाजपा ने टीएमसी पर आरोप लगाया है कि बद्र्धमान उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सरायटीकर अवैतनिक प्राथमिक विद्यालय की बूथ संख्या 60, 61, 72 और 63 पर एक एजेंट अजीत सरकार और अजीत सरन के साथ मारपीट की गई है। इसमें दोनों घायल हो गए। दोनों को घायल हालत में बद्र्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नदिया जिले में भी भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बता दें कि नदिया जिले की आठ सीटों पर आज मतदान हो रहा है।
45 सीटों के लिए वोटिंग
295 सीटों वाली विधानसभा की 45 सीटों के लिए मतदाता आज अपने वोट डाल रहे हैं। हालांकि मतदान के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं को देखते हुए चुनाव आयोग ने सुरक्षा बेहद कड़ी की है। इस पांचवें चरण में जलपाईगुड़ी की सात सीटों, कलिंपोंग की एक सीट, दार्जिलिंग की पांच सीटों,नदिया की आठ सीटों, उत्तर 24 परगना की 16 सीटों, पूर्व बद्र्धमान की आठ सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है। इस चरण में तृणमूल कांग्रेस के गौतम देव और ब्रात्य बसु, भाजपा ()के शमिक भट्टाचार्य और माकपा (ष्टक्कढ्ढ रू) के अशोक भट्टाचार्य के भाग्य का फैसला होगा।

Previous articleलॉकडाउन का असर : टूट रहा है कोरोना वायरस का चेन,सात दिनों में संक्रमण की दर में 16 फीसद की कमी
Next articleBig News : रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में रायपुर पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, भिलाई में सप्लाई करते हुए पकड़े