भिलाई @ News-36. नगर पालिक निगम की टीम ने नाली पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। उनसे 9 हजार रूपए जुर्माना भी वसूल किया गया। जोन-2 वैशाली नगर जोन आयुक्त पूजा पिल्ले के निर्देश पर कैलाश नगर क्षेत्र में नाली को कब्जा मुक्त और सफ ाई अभियान चलाया गया।
जहां न्यू जलाराम स्वीट्स के निर्माणकर्ताओं ने मलबा डालकर नाली को बंद कर दिया था। उस पर ट्रक से निर्माण से संबंधित सामग्री लाने ले जाने के लिए रास्ता बना लिया था। जिससे नाली जाम हो गई थी। निगम की टीम ने पानी की निकासी को बाधित करने के लिए प्रदीप शर्मा से 2000 हजार , न्यू जलाराम स्वीट्स से 1000 हजार , बनारसी स्वीट्स से 1000 हजार, दीपेश शर्मा से 2000 हजार, मनोज वर्मा से 2000 हजार सहित कुछ लोगों से 9000 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
न्यू जलाराम स्वीट्स समेत 6 दुकानदारों पर जुर्माना
Advertisement only