बेमेतरा @ news-36. हेल्थ केयर हास्पिटल के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बेमेतरा स्थित हेल्थ केयर हास्पिटल के तीन चिकित्सकों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
इनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध
डॉ नेहा वर्मा, डॉ वरुण ताम्रकार और प्रभु लाल चंदन के खिलाफ धाना 304 ए और भारतीय दंड संहिता 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
मामला एक साल पुराना
मामला एक साल पुराना है। हेल्थ केयर हास्पिटल को नसंबदी करने की अनुमति नहीं थी। इसके बावजूद हास्पिटल संचालक ने नवागढ़ विकासखंड के ग्राम गनियारी की रहने वाली महिला प्रमिला साहू की नसबंदी की थी। नसंबदी के दौरान आंत कटने की वजह से प्रमिला की मौत हो गई थी। इसके बाद बेमेतरा कलेक्टर के निर्देश पर हास्पिटल को सील कर दिया गया था। मामले की जांच चल रही थी। दोषी पाए जाने पर तीन चिकित्सकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।