नई दिल्ली @ news-36. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में सोमवार सुबह करीब पांच बजे आग लगने से अफरातफरी मच गई। हालांकि समय पर दमकल विभाग के पहुंचने से आग पर काबू पा लिया गया।
डीसीपी दक्षिण अतुल ठाकुर के अनुसार एम्स के कैजुएल्टी एरिया के डमी रूम में सुबह चिंगारी निकलती दिखी और फिर धुआं उठने लगा। उस स्थान से सभी मरीजों को तत्काल बाहर निकाला गया। दमकल विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद सात गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू किया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग बहुत बड़ी नहीं थी इसलिए किसी तरह का नुकसान होने से बच गया।