Homeनिकायबीएसपी के सिंटर प्लांट के दफ्तर में लगी आग

बीएसपी के सिंटर प्लांट के दफ्तर में लगी आग

भिलाई @ news-36.बीएसपी के दमकल विभाग की सूजबूझ से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि सिंटर प्लांट-2 की वेलफेयर बिल्डिंग नबंर 21 में लगी आग को काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आगजनी में महाप्रबंधक प्रोजेक्ट के कमरे में रखे सामान जलकर खाक हो गई है।
जानकारी के अनुसार महाप्रबंधक के कमरे में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। आग एसी की पाइप लाइन से होकर कमरे में तेजी से फैल गई। सामान लपटे मारकर जलने लगी। इस वजह से किसी कुछ करने का मौका ही नहीं मिला। सभी ने भागकर अपनी जान बचाई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!