रायपुर @ news-36.पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। राजधानी के ईश्वर नगर अंतर्गत नहर पारा के मकान में दबिश दिया। जहां एक पुरुष और पांच युवतियांं आपत्तिजन हालत में पाई गई। टिकरापारा पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया है और पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
सभी राजधानी की रहने वाली
टिकरापारा थाना पुलिस ने देह व्यापार की शिकायत पर ईश्वर नगर, नहर पार स्थित मकान में दबिश दी थी, जहां से एक पुरुष जागेश्वर साहू के अलावा महिला दलाल समेत पांच युवतियों को गिरफ्तार किया गया. युवतियां ईश्वर नगर, रावभाठा बंजारी, गुढिय़ारी बाजारपारा और कचना हाउसिंग बोर्ड की रहने वाली हैं।
जवान ग्राहक बनकर गया था
सेक्स रैकेट की खबर मिलने पर टिकरापारा पुलिस का एक जवान को ग्राहक बनकर वहां गया था. सौदा होते ही पॉइंटर के इशारे पर सीएसपी पुरानी बस्ती मनोज धु्रव, टिकरापारा थाना प्रभारी संजीव मिश्रा समेत आधा दर्जन जवानों की टीम ने मकान में दबिश दी. मौके से आरोपियों के मोबाइल फोन के अलावा करीब 5 हजार रुपए नगद समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है.