Homeनिकायप्रोटोकॉल का करें पालन, नहीं तो पड़ सकता है भारी अधिकारियों ने...

प्रोटोकॉल का करें पालन, नहीं तो पड़ सकता है भारी अधिकारियों ने चिन्हित कर लिए हैं दुर्ग भिलाई के भीड़ वाले स्थान

दुर्ग @ news-36. कलेक्टर डा सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अधिकारी से चर्चा की।
उन्होंने कोरोना के तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए ब्लाक मुख्यालयों में इसकी बेहतर व्यवस्था की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम को कहा कि ब्लाक मुख्यालयों के अस्पतालों में वेंटिलेटर, बच्चों के लिए वार्मअप मशीन और बच्चों के संक्रमण से जुड़ी अन्य व्यवस्थाएं करने कहा।

प्रोटोकॉल पालन न करने पर जुर्माना लगाएं
उन्होंने कहा कि कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर तीसरी लहर को आने से रोकने के लिए बहुत जरूरी है। यह देखा गया है कि दूसरी लहर के कमजोर होते ही लोग कोविड अप्रोप्रिएट बिहेवियर के अनुशासन का पालन करने में चूक करने लगे हैं ऐसी स्थिति में प्रोटोकॉल तोड़ने पर जुर्माना लगाएं। लोगों को जागरूक भी करें।

यहां भीड़
शहरी क्षेत्रों में सिविक सेंटर, आकाशगंगा, पावर हाउस, आजाद मार्केट रिसाली, इंदिरा मार्केट दुर्ग जैसे इलाके ,जहां बड़ी भीड़ जुटती है. वहां पर राजस्व अधिकारियों को निरंतर मॉनिटरिंग करने कहा।

बकाया वसूली पर जोर
कलेक्टर ने बकाया राशि की वसूली में भी तेजी लाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि चाहे डायवर्शन के प्रकरण हो चाहे अधोसंरचना मद के प्रकरण हो या पर्यावरण से जुड़े प्रकरण हो। सभी में प्रगति लाने के लिए प्राथमिकता से बकाया राशि की वसूली करना सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!