HomeAdministrationड्राई फ्रुट्स की दुकान में छापा मारकर फंस गया खाद्य एवं औषधि...

ड्राई फ्रुट्स की दुकान में छापा मारकर फंस गया खाद्य एवं औषधि विभाग, उगलते बन रहा न निगलते

दुर्ग @ News-36. जिला खाद्य एवं औषधि विभाग की हालत इन दिनों दो पाटे (छत्तीसगढ़ही में जांता) के बीच में गेहूं की तरह हो गई है। जिसे न तो निगलते बन रहा है और न ही उगलते। दरअसल, जिला खाद्य एवं औषधि विभाग ने भिलाई के एक मिठाई दुकान में जांच पड़ताल की कार्रवाई थी, लेकिन शासन और प्रशासन के बीच चल रहे मौखिक आदेश की वजह से विभाग कुछ करने या बोलने की स्थिति में नहीं है। सरकार का एक पाटा कार्रवाई करने के लिए कह रहा है तो दूसरा रोकने के लिए कहता है।

मामला जिला खाद्य एवं औषधि विभाग का है। जो अनुविभागीय अधिकारी के आदेश पर 7 जुलाई को इस्पात नगरी भिलाई के पावर हाउस जवाहर मार्केट स्थित शिव ड्राई फ्रुटस एवं स्वीट्स में जांच करने के लिए पहुंची थी। टीम ने उक्त संस्थान से स्वीट्स का सैंपल एकत्र कर लौट आई। सैंपल लेने के ठीक दूसरे दिन यानी 10 जुलाई को विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी का मोबाइल की घंटी बजनी शुरू हो गई। पहले तो अधिकारी के मोबाइल नंबर पर कथित कांग्रेसी नेता का मोबाइल नंबर 09424122055 से फोन आया। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को अपना परिचय देते हुए कहा कि, मैं सीएम हाउस से भूषण अदलखा बोल रहा हूं। उन्होंने अधिकारी को फोन पर कहा कि, उक्त फर्म पर कार्रवाई न किया जाए। बताया जाता है कि उसी मामले में कुछ देर बाद मंत्रालय स्तर के उच्च अधिकारी का फोन आया और उन्होंने मौखिक आदेश में कहा कि, लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाए। इस तरह के मौखिक आदेश को लेकर जिला खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी हैरान व परेशान है।

चहार दीवारी से मामला ऐसे आया बाहर
यह मामला, सुरक्षा अधिकारी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को लिखे गए पत्र के रूप में चहार दीवारी से बाहर आया है। अनुविभागीय को लिखे इस पत्र पर कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह और अदलखा के फोटो के साथ एडिट कर सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। जो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कुछ लोगों ने कमेंट्स में भूषण अदलखा को मुख्यमंत्री का प्रतिनिधि तक लिख दिया है, कोई उसे भाजपा समर्थक बताते हुए पत्र को सोशल मीडिया में शेयर किए हैं। जबकि जिला भिलाई कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष तुलसी साहू और दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल कोसरे से भूषण अदलखा के कमेटी के सदस्यता के बारे में जानना चाहा तो उनका सयुंक्त रूप कहना है कि, इस नाम के किसी भी कोई भी व्यक्ति कमेटी में नहीं होने की बात कही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!