Homeकृषिऐसा पहली बार : शिक्षक अब खाद वितरण करेंगे, आदेश जारी

ऐसा पहली बार : शिक्षक अब खाद वितरण करेंगे, आदेश जारी

रायपुर @ News-36. शिक्षकों को अब सहकारी मर्यादित केन्द्र में भी सेवाएं देना पड़ेगा। जनपद पंचायत के सीईओ ने आदेश जारी कर सहायक शिक्षकों की ड्यूटी सहकारी मर्यादित केन्द्र में खाद बांटने में लगा दी है। इससे शिक्षक फेडरेशन और संघ में आक्रोश है।

इस आदेश को लेकर सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे ने नारजगी जताई है। उनका कहना है कि, जनपद पंचायत गौरेला के सीईओ ने यह आदेश निकाला है जो कि अपने आप में हास्यास्पद और विचारणीय है। स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारी की ड्यूटी सीईओ अपने हिसाब से अपने विभाग के काम में लगाने के लिए आदेश जारी कर रहे हैं जो कि कहीं से भी स्वीकार्य नहीं है। स्कूल शिक्षा विभाग मोहल्ला क्लास और ऑनलाइन क्लास के जरिए बच्चों को कोरोना काम मे शिक्षा देने की कोशिश में लगा हुआ है तो वही सीईओ जनपद पंचायत इन्हें खाद बांटने वाला कर्मचारी समझ रहे है जिसका हम पुरजोर विरोध करते है।

ऐसा पहली बार
बता दें कि शिक्षकों को समय के अनुसार निर्वाचन, जनगणना, मतदाता सूची तैयार करने और कोविड-19 में टीकाकरण को लेकर ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन कभी भी सहकारिता विभाग के कार्यों में कभी ड्यूटी नहीं लगाई है। ऐसा पहली बार हुआ है कि शिक्षकों को खाद बांटने का काम करना पड़ेगा।

यह है आदेश
जनपद पंचायत गौरेला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के हस्ताक्षर से आदेश जारी हुआ है। जिसमें यह कहा गया है कि निम्नलिखित कर्मचारियों की ड्यूटी इस कार्यालय के कोविड नियंत्रण कक्ष में लगाई गई है। जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए इनकी ड्यूटी सहकारी सोसायटी के माध्यम से खाद बिक्री केंद्रों में निर्धारित समय में प्रति दिन खाद वितरण की जानकारी लेंगे। आदेश में सहायक शिक्षक तेजेश्वर सिंह को लालपुर खाद बिक्री केंद्र, मोहन रजक को खोडरी खाद बिक्री केंद्र, शिवपाल सिंह को धनौली बिक्री केंद्र और विवेक शर्मा को गौरेला खाद बिक्री केंद्र में ड्यूटी में लगाया गया है।

News-36.Com

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!