Homeनिकायभाजपा के पूर्व सांसद साहू ने कहा, शराबबंदी की घोषणा करने वाली...

भाजपा के पूर्व सांसद साहू ने कहा, शराबबंदी की घोषणा करने वाली सरकार होम डिलीवरी कर रही है

भिलाई @ news-36..भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने पत्रकारवार्ता में छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। पूर्व सांसद साहू ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार का ढाई साल का कार्यकाल खत्म हो गया है, लेकिन सरकार जनता से किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं कर पाया। पूर्ण शराबबंदी की घोषणा करने वाली सरकार होम डिलीवरी कर रही है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पूर्ण शराबबंदी करने की घोषणा की है, लेकिन उनकी पूर्ण शराबबंदी की घोषणा, कमेटी गठन तक सीमित हो गई।
प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है, अराजकता और प्रताडऩा का माहौल है। संरक्षण प्राप्त कोरवा जनजाति की नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म, उनकी बहन और पिता की नृशंस हत्या कर दी गई, लेकिन शासन के जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ा।
हर घर रोजगार और शासकीय नौकरी का वादा करने वाली इस सरकार ने मु_ीभर लोगों को रोजगार नहीं दिए। पीएससी में अराजकता है। सवाल गलत पूछे जाते हैं। चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग न देकर प्रताडि़त किया जा रहा है। बेरोजगारी भत्ता, किसानों को पेंशन, बुजुर्गों को पेंशन पर अब शासन चुप है। सरकार में टकराव की स्थिति है। एक सवाल के जवाब में पूर्व सांसद ने कहा कि अब भाजपा, सरकार के खिलाफ सड़क की लड़ाई लड़ेगी। हकीकत जनता के सामने रखेगी।
हर जिले मे करेंगे कान्फ्रेंस
वहंीं भाजपा के जिला कार्यक्रम प्रभारी व उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी हर जिले में कान्फ्रेस कर सरकार की गलत नीतियों को उजागर करेंगी। पत्रकारों से चर्चा के दौरान भिलाई भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू, प्रदेश पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष खिलावन साहू, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, भूषण अग्रवाल, पुरुषोत्तम देवांगन, त्रिलोचन सिंह, जिला मंत्री व कार्यक्रम के सह प्रभारी ईश्वर ठाकुर, जिला मंत्री रामउपकार तिवारी, आईटी सेल प्रमुख संतोष सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सुभाष शर्मा, सुपेला मंडल अध्यक्ष विजय जायसवाल, मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिन ताम्रकार भी उपस्थित थे।

https://news-36.com/wp/fear-of-increase-in-child-labor-due-to-kovid-19-ilo-expressed-concern/?fbclid=IwAR2S_RrHNJARz9vqbJ1eWpLYXABGxNhLrXnBH8z0TBxDCNAYx41orrs8eEk

https://fb.watch/64wHUbqkbA/

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!