Homeधर्म-समाजदानवीर : फाउंडेशन ने विधायक को सौंपा दो नग मिनी वेंटीलेटर, इधर...

दानवीर : फाउंडेशन ने विधायक को सौंपा दो नग मिनी वेंटीलेटर, इधर वितरण कंपनी के अधिकारियों ने दिया एक लाख का चैक

भिलाई @ News-36. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शासन-प्रशासन के साथ सामाजिक संगठन और स्वयं सेवी संस्थाएं आगे आकर सहयोग कर रहे हैं। ताकि कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इसी कड़ी में रविवार को गुरुकुल फाउंडेशन सेक्टर-5 भिलाई के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक देवेन्द्र यादव को दो नग बी पैप (मिनी वेंटी लेटर )सौंपा। इस सहयोग के लिए विधायक ने फाउंडेशन के चेयरमैन जयंत पांडेय, सत्यनारायण, कमल चौहान और सुबोध ठाकुर का आभार जताया। साथ ही उन्होंने अतिशीघ्र उस मशीन को कलेक्टर को सौंप देने की जानकारी दी।
@ News-36.वेंटीलेंटर की तरह का काम करता है बी पैप
फाउंडेशन के सुबोध ठाकुर ने बताया कि बी पैप मशीन, वेंटीलेटर की तरह ही काम करता है। इस मशीन में ऑक्सीजन के फ्लो को ऑटोमेटिक कंट्रोल करने का सिस्टम है। जो सांस लेने और छोड़ते समय अलग-अलग फ्लो में काम करता है। सी पैप मशीन में ऑक्सीजन का फ्लो एक समान बना रहता है। इसलिए यह मशीन बहुत ही उपयोगी है। इसकी कीमत भी सामान्य है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के सदस्यों ने आपस मिलकर 67 हजार रुपए की दर से दो मशीन खरीदा है। बता दें कि इससे पहले फाउंडेशन ने 10 नग सी पैप मशीन प्रदान किया था। जिसे विधायक ने कलेक्टर को सौंप दिया था।

@ News-36.इधर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारियों ने सौंपा 1 लाख का चैक
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों ने जीवन दीप समिति के नोडल अधिकारी व एसडीएम खेमलाल वर्मा को एक लाख रुपए का चैक भेंट किया। कंपनी के दुर्ग क्षेत्र के अध्यक्ष संजय पटेल ने बताया कि अधिकारी कर्मचारियों ने अपने वेतन से यह राशि जुटाई। जिससे शासन-प्रशासन को कोविड के संक्रमण रोकने में उनका सहयोग काम आ सके। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ पी बाल किशोर और पॉवर कंपनी के अधिकारी भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!