जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर हुए हादसे में छत्तीसगढ़ के चार लोग घायल

2707
Advertisement only

रायपुर @ news-36. श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के लोग भी घायल होने की खबर आई है। ईंट भ_ा पर काम करने वाले आठ मजदूरों को लेकर एक वाहन श्रीनगर से जम्मू जा रहा था, तभी हादसा हुआ।


मौके पर चार की मौत
हादसे के बाद हाइवे पर मची चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े और किसी तरह घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया। हादसे में चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को रामबन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन का शव बरामद किया जा चुका है, जबकि एक शव अब तक नहीं मिल सका है।

घायलों में छत्तीसगढ़ के

घायलों में छत्तीसगढ़ के नारायण मांझी-21, दिनेश कुमार-19, माघे लाल-17 और दो साल का आर्यन शामिल है। आर्यन के पिता का नाम दीपक साहू बताया जा रहा है।

Previous articleतीरंदाजी को बढ़ावा देने के लिए आगे आया ये महारत्न कंपनी
Next articleमहंगाई की मार, 1 जुलाई से दूध की कीमत हो जाएगा 57 के पार