HomeEntertainmentCrimeएक सैलरी स्लिप से 10 लग्जरी कार,बुलेट समेत कई वाहनों का कराया...

एक सैलरी स्लिप से 10 लग्जरी कार,बुलेट समेत कई वाहनों का कराया फायनेंस,आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

आरोपियों के कब्जे से 10 कार, 01 बुलेट, 01 वाशिंग मशीन 02 मोबाइल जब्त

पैसो का लालच देकर गरीब भोलेभाले लोगों को फंसाया अपने चंगुल में 

आरोपियों के कब्जे से 3 करोड़ के कार बरामद

भिलाई.छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने फायनेंस कंपनी की आड़ में लोगों से धोखाधड़ी करने वाले चार तस्करों काे गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 10 कार, 1 बुलेट, 1 वाशिंग मशीन 2 नग मोबाइल जब्त किया है। पुलिस कोऔर भी वाहन फायनेंस कराने की अंदेशा है। आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

छत्तीसगढ़ के बाहर जाकर बेच देते थे वाहन

पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपी फायनेंस कंपनी का कर्मचारी है। वह अपने साथियों के साथ नई लग्जरी कार को फायनेंस से खरीदते थे। उसे प्रदेश के बाहर केरल, कर्नाटक, गोवा, अरूणाचल प्रदेश, आन्ध्रा प्रदेश, उडीसा, मध्य प्रदेश में ले जाकर बेच देते थे। ताकी गाड़ी अन्य प्रांत में बेचने से फायनेंस कराने में किसी प्रकार का कोई परेशानी न हो।

केएलसी जोन 02 खुर्सीपार निवासी का हेमंत कुमार थाना ने खुर्सीपार थाना में शिकायत की थी कि नवम्बर 2022 में उनके परिचित खुर्सीपार जोन 02 निवासी शिवा उर्फ शिव कुमार के माध्यम से श्रीनिवास एवं योगेश सोनवानी से जान पहचान हुआ। प्रार्थी को अपनी पुत्री का शादी करने के लिए रुपयों की आवश्यकता होने पर शिवा उर्फ शिव कुमार से 20,000 रुपए का मदद कर दो पुत्री का विवाह करना है। 22 अक्टूबर 2022 को 11.00 बजे शिवा उर्फ शिवकुमार, श्रीनिवास प्रार्थी को उसके घर केएलसी जोन 02 खुर्सीपार से टाटीबंध रायपुर ले गये। वहां पर योगेश सोनवानी से मिलाये और तीनों बुलेट शो रूम टाटीबंध रायपुर लेकर गये प्रार्थी का आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक और भारतीय स्टेट बैंक का 03 नग चेकबुक जिसमें प्रार्थी का हस्ताक्षर करवाये सभी दस्तावेज देने के बाद प्रार्थी के नाम से एक बुलेट फायनेंस करवाये और हेमंत कुमार को बोले इसको बेचते हैं।

उसका जो पैसा बनेगा आपको भी देंगे फायनेस में लिए गये बुलेट को शिवा उर्फ शिव कुमार, श्रीनिवास एवं योगेश सोनवानी तीनो रख लिए और कुछ दिनो बाद शिवा उफ शिव कुमार श्रीनिवास रायपुर मोवा लेकर गये रायपुर में योगेश सोनवानी से मिले और योगेश सोनवानी प्रार्थी हेमंत को बोले की तुम्हारे नाम स महेन्द्र एक्स यूवी 300 खरीदते हैं, और उसका जो किस्त बनेगा उसे हम लोग भरेंगे डाउन पेमेन्ट हम ही लोग देंगे और उस गाडी को किराये में चलायेगे और उसका जो भी फायदा होगा वह उसको भी देगा। प्रार्थी को लालच देने से वह उसके झांसे में आ गया क्योकि उसे अपनी पुत्री का विवाह के लिए पैसो की आवश्यता थी फिर महिन्द्रा शो रूम मोवा रायपुर लेकर गये फिर आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक एवं भारतीय स्टेट बैंक का 03 नग चेकबुक प्रार्थी से हस्ताक्षर करवाये सभी दस्तावेज देने के बाद प्रार्थी के नाम से महिन्द्रा एक्सयूवी 300 को फायनेस में लिये और तीनो भिलाई -03 आये योगेश सोनवानी प्रार्थी से एग्रीमेन्ट मे हस्ताक्षर करवा कर अपने पास रख लिया और शिवा प्रार्थी को 20,000 रूपये दिया और उसका विश्वास जीत लिया।

फिर 15.01. 2023 को शिवा उर्फ शिवकुमार श्रीनिवास प्रार्थी के घर खुर्सीपार आये और बोले कि उसे एक वाशिंग मशीन दिलवा दो उसका पैसा हम लोग देंगे। फिर प्रार्थी को न्यू बसंत टाकिज के पास के के इलेक्ट्रिानिक लेकर गये वहा से प्रार्थी के नाम से वोलटास कंपनी का वाशिंग मशीन फायनेंस करवाये वांशिक मशीन को शिवा उर्फ शिव कुमार रखा है। कुछ महिने बाद बैंक वाले किस्त नही पटाने से प्रार्थी के घर खुर्सीपार आकर किस्त पटाने के लिए पहुचने लगे जिसे देखकर प्रार्थी घबरा गया और थाना आकर अपना आपबीती बताने लगा कि शिवा उर्फ शिव कुमार, श्रीनिवास एवं योगेश सोनवानी प्रार्थी से धोखे में रखकर बुलेट, महिन्द्रा एक्सयूवी वाशिंग मशीन फायनेंस कराकर धोखाधड़ी किया है।इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

 

ये हैं आरोपी

1. शिवा उर्फ शिव कुमार पिता तंगशात वरि उम्र 42 वर्ष निवासी एवन्यू डी जोन 02 खुर्सीपार

2 पी० श्रीनिवास पिता स्व० पी० अप्पा स्वामी उम्र 44 वर्ष निवासी गुरू घासीदास विश्वबैंक कालोनी भिलाई -03

3 योगेश सोनवानी पिता कोमेश्वर सोनवानी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम उल्बा थाना अभनपुर रायपुर

आरोपियों से कब्जे से बरामद हुई कारें

1. एक क्रेटा हुन्डई कंपनी का डेंटिंग हुआ

2 एक लाल रंग का आई – 20

3. एक सफेद रंग का स्कोडा कार

4. एक बीएमडब्लू

5. एक स्कोडा कंपनी का सिल्वर रंग का कार,

6 एक सफेद, एक मेहरून और एक काले रंग का क्रेटा

7. एक होण्डा सिटी कार को मोडीफाई किया गया है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!