बिलासपुर.इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बनाना छात्रों को भारी पड़ गया। वीडियो बनाते समय छात्र का पैर फिसला और वह साइंस कॉलेज की छत से गिर गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
जांजगीर चांपा जिले के सरखो निवासी आशुतोष साव पिता रविशंकर (22) साइंस कॉलेज सरकंडा में बीसीए फोर्थ सेमेस्टर का छात्र था। अशाेक नगर में वह किराए से मकान लेकर रहता था। शुक्रवार को कॉलेज आया था। दोपहर 3:07 बजे की घटना है।
वह इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बनाने के लिए अपने दोस्त सुमीत पांडेय, सिद्धांत यादव, वैभव कौशिक, रोशन कश्यप व शिल्पी साहू के साथ कॉलेज की छत पर चढ़ गया। यहां आने के बाद वह छत से खिड़की के ऊपर निकले स्लैब में कूद रहा था।
दोस्त उसका वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान छात्र का पैर कूदते समय फिसल गया और वह सीधे 20 फीट नीचे गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और उसके परिजनों को फोन से सूचना दी। उनके आने के बाद पुलिस ने पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेजा। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है। टीआई फैजुल शाह ने कहा कि लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।
आशुतोष के परिजनों ने सरकंडा पुलिस से कहा कि एक बार सभी छात्रों को बुलाकर उनके सामने पूछताछ कर लें। सभी दोस्तों को बुलाया और उनके सामने पूछताछ की। बयान के बाद दोस्तों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई करने की मांग से मना कर दिया।
वायरल वीडियो दोपहर 3:07 बजे का है। आशुतोष स्लैब से कूदते नजर अा रहा है। साथी कह रहे है तेरे वजन से नहीं टूटेगा, हल्का है तू कूद। ज्यादा नहीं है तेरा वजन। आशुतोष कह रहा है- इसमें से उसमें (दूसरे स्लैब में) कूद जाऊंगा पर उसमें से वापस नहीं आ पाऊंगा।
कोरोनाकॉल में कॉलेज प्रबंधन ने चपरासियों का वेतन कम कर दिया। जब स्थिति सामान्य हुई तो उन्होंने बढ़ाने की मांग की पर नहीं बढ़ा और सभी कोर्ट चले गए तो सभी को बाहर कर दिया गया। अब यहां कोई चपरासी नहीं है। प्यून नहीं होने से यहां की सारी व्यवस्थाएं चौपट हो चुकी हैं।
दोस्त वीडियो बनाते रह गए
दोस्त वीडियो बनाते रह गए
यकीन नहीं हो रहा, आशुतोष नहीं रहा
यकीन नहीं हो रहा है कि आशुतोष अब हमारे बीच नहीं रहे। घटना के बाद प्रोफेसर को सूचना दी गई। जब हम लोग पीछे गए तो शव पड़ा था। बाद में पुलिस टीम आई और बॉडी को अस्पताल लेकर गई। -वैभव कौशिक (साथी व प्रत्यक्षदर्शी)
आंखों के सामने सब-कुछ हो गया
हम लोग छत में थे। आशुताेष बोला मेरा वीडियो बनाओ, मैं छज्जे में कूद रहा हूं। जैसे ही कूदा उसका पैर स्लिप हो गया। हम लोग देखे तो भागते पीछे गए। वह गिरा हुआ था, फिर एंबुलेंस आई। केवल दो सेकंड में सब कुछ हो गया।
-रोशन कश्यप (साथी व प्रत्यक्षदर्शी)
स्टंटबाजों की फोटो-विडियो बनाकर कंट्रोल रूम के व्हाट्सप्प नंबर 9479193199 पर भेजने की अपील पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल जी द्वारा की गई है. pic.twitter.com/sXhRkQJeqQ
— Janjgir-Champa Police (@spjanjgirchampa) March 17, 2023