खिलाड़ी से डीएसपी, अब पदोन्नत होकर बनीं एएसपी, जिले एक और डीएसपी हुए पदोन्नत

1627
Advertisement only

रायपुर @ news-36. राज्य सरकार के गृह विभाग ने दो डीएसपी को पदोन्नत कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी)बनाया है। इसमें खिलाड़ी से डीएसपी बनने वाली दुर्ग की बेटी भी शामिल है।गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने इस संबंध में 17 जून को पदोन्नति सूची जारी किया है। दोनों ही अधिकारियों की पदस्थापना आदेश अलग से जारी किया जाएगा। डीएसपी सबा अंजुम छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल प्रथम वाहिनी में पदस्थ है। डीएसपी विजय कुजुर 7वीं बटालियन में पदस्थ है। दोनों को पुलिस विभाग ने पदोन्नत किया है।
बता दें कि सबा अजुंम दुर्ग की रहने वाली है। भारतीय हाकी टीम की राष्ट्रीय खिलाड़ी है। खेल कोटे से सरकार ने पुलिस विभाग में डीएसपी के पद पर नौकरी दी थी।

https://news-36.com/wp/two-small-screen-actresses-arrested-for-theft-have-worked-in-crime-patrol-and-savdhaan-india/?fbclid=IwAR0YI3HeWy2sdP7tgi7YfaJRZ4Qd7Q4o3agbw_-SRq9WgJpr8gQ-bxcQ84U
Previous articleपौनी पसारी योजना अंतर्गत विधायक ने हितग्राहियों को सौंपा आवंटन पत्र
Next articleनेशनल हाइवे पर रसोई गैस का सिलेंडर रखकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने किया प्रदर्शन