HomeAdministrationआरक्षण को लेकर सरकार ने लिया बड़ निर्णय

आरक्षण को लेकर सरकार ने लिया बड़ निर्णय

नई दिल्ली @ news-36. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने आरक्षण को लेकर बड़ा फैसला लिया है। मेडिकल एजुकेशन में आरक्षण को लेकर अहम आदेश जारी किया गया है, इसमें अन्य पिछड़ी जातियों (obc) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Ews) के लिए आरक्षण लागू करने का ऐलान हुआ है. इसमें अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल/डेंटल कोर्स (MBBS / MD / MS / Diploma / BDS / MDS) के लिए ह्रक्चष्ट को 27 फीसदी और श्वङ्खस् कोटे वाले को 10 फीसदी का रिजर्वेशन मिलेगा. इसका फायदा ऑल इंडिया कोटा स्कीम के तहत मिलेगा. यह स्कीम 2021-22 के सत्र से शुरू होगी.

जानकारी के मुताबिक, करीब 5,550 छात्रों को इसका फ ायदा मिलेगा. केंद्र सरकार ने पहले ही पिछड़े वर्गों और ईडब्ल्यूएस को आरक्षण का फायदा देने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की थी. इसको लागू करने के लिए पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले ही रिव्यू मीटिंग भी की थी। बता दें कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के सांसदों के एक प्रतिनिधमंडल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने भी अखिल भारतीय चिकित्सा शिक्षा कोटे में ओबीसी और आर्थिक रूप से पिछड़े (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण लागू करने की मांग की थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!