रायपुर @ news-36. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उईके ने आदिवासी ने आज आदिवासी समाज के प्रमुखों से वर्चुअल बैठक की। सभी से महामारी से बचने के लिए एकजुट होकर एक-दूसरे का सहयोग करने की आग्रह किया।
राज्यपाल सुश्री उईके ने कहा कि कोविड से भयभीत न हों।सकारात्मक भाव रखें। अपने परिवार, पड़ोसियों और मित्रों की समस्याओं से प्रशासन शासन को अवगत कराएं। उनकी यथासंभव इलाज में, भोजन उपलब्ध कराने में सहयोग करें। आवश्यकतानुसार रोजगार दिलाने, शासकीय योजनाओं में सहायता दिलाने में मदद करें।
उन्होंने चिकित्सकों, मनौवैज्ञानिकों, अध्यात्मिक गुरूओं, शासन द्वारा बताए जा रहे उपायों का पालन करने की अपील की। साथ ही प्राचीन चिकित्सा पद्धति, योग, व्यायाम, आहार, विहार पर विशेष ध्यान देने कहा। सभी से अफवाह पर ध्यान न देते हुए वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया और समाज के अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक करने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की बात कही।
वर्चुअल बैठक में ये हुए शामिल
वर्चुअल बैठक में पूर्व मंत्री व सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक अरविंद नेताम, सर्व आदिवासी समाज के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक नंदकुमार साय, सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई ,प्रदेश महासचिव नवलसिंह मंडावी, महिला प्रभाग की प्रदेश अध्यक्ष सविता साय, अजजा शा.से.वि.संघ के प्रदेश अध्यक्ष आर.एन. धु्रव, युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते सहित अन्य शामिल हुए।