रायपुर @ news-36. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने रिक्त पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। भर्ती के संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव राजेन्द्र सिंह गौर के हस्ताक्षर से जारी आदेशानुसार संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें के सेटअप में सीधी भर्ती के विभिन्न पदों पर 3948 स्वीकृत है। स्वीकृत पदों पर सीधी भर्ती किया जाना है।
इन पदों को वित्त विभाग से मिल चुकी है स्वीकृति
चिकित्सा अधिकारी -143 पद
नेत्र सहायक – 234,
चतुर्थ वर्ग कर्मचारी- 1496,
मेडिकल लैब टेक्नीशियन – 144
रेडियोग्राफर – 48,
स्टाफ नर्स – 464,
ओटी टेक्नीशियन – 18,
फार्मासिस्ट ग्रेड 2 – 187,
मनोरोग परिचारिका – 24,
मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता – 5
ग्रामीण स्वास्थ्य योजना (पुरुष) – 379
ग्रामीण स्वास्थ्य योजना ( महिला) 210,
ड्रेसर ग्रेड 1 के 496,
डार्करूम असिस्टेंट के 14,
रेफ्रिजरेटर मैकेनिक- 68
