रेस्टोरेंट, कैफे में छापामार कार्रवाई, कई सपड़ाए

1847
Advertisement only

दुर्र्ग @ news-36. पुलिस की टीम ने देर रात धुआं का कारोबार करने वाले रेस्टोरेंट, कैफे और होटलों मे छापामार कार्रवाई की। नशा का कारोबार करने वालों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर छावनी पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों की टीम बनाकर शनिवार की रात 10 बजे स्मृति नगर, सुपेला, मोहन नगर, दुर्ग, पुलगांव दुर्ग क्षेत्र के कैफे, रेस्टोरेंट्स और होटलों में दबिश दी। जहां तम्बाकू प्रतिषेध अधिनियम उल्लंघन करते पाये जाने पर तीन हुक्का बार संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

इनके खिलाफ कार्रवाई

पुलिस ने होटल फ्लोरेट, हिपस्टर कैफे और गोल्डन सोशल मोहन नगर के खलाफ धुम्रपान अधिनियम के तहत कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया गया।। दुर्ग पुलिस ने इससे पहले भी कार्रवाई की थी और जुर्माना भी लगाया गया था। इसके बावजूद धुआं के कारोबार को बंद नहीं हुआ। होटल, कैफे संचालक अपना कारोाबार कर रहे हैं।

Previous articleप्रदेश साहू समाज दुर्ग संभाग मे संगठन सचिव बने दीपक साहू
Next articleVaccination update: 6 अगस्त को बंद रहेगा वैक्सीनेशन सेंटर