Homeधर्म-समाजVideo : छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में निकली जबर हरेली रैली,नांगर बख्खर रहा आकर्षण...

Video : छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में निकली जबर हरेली रैली,नांगर बख्खर रहा आकर्षण का केन्द्र

भिलाई @ प्रदेश की लोक कला, संस्कृति, परंपराओं से युवाओं को अवगत करराने के उद‌देश्य से छत्तीसगढिृया सेना के कार्यकर्ताओं ने आज गुरु घासीदास वार्ड से जबर हरेली रैली निकाली। जबर हरेली रैली गुरु घासीदास नगर में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई। छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य सुआ, डंडा और राउत नाचा दल के कलाकार जस झांकी की अगुवाई करते हुए शिवपुरी जामुल पहुंची। जहां रैली सभा में तब्दील हो गई।

जगह जगह स्वागत

सुआ, डंडा नृत्य, बस्तरिहा नृत्य और राउत नाचा के कलाकारों की अगुवाई में चल रहे झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। झांकी में खेती किसानी से जुड़े यंत्र नांगर, बखर को बैल गाड़ियाें में सजाया गया था। जिसका जगह जगह स्वागत किया गया। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष अरूण कुमार गंधर्व का कहना है जबर रैली का उद‌देश्य छत्तीसगढ़ से विलुप्त हो रही लोक संस्कृति को बचाने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। इसलिए इस सभी विकासखंड में जबर हरेली निकालने का निर्णय लिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!