भिलाई @ news-36.औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र से आगजनी की बड़ी खबर आ रही है। आग लपटें मारकर जल रही है और आग के साथ आसमान में जहरीला काला धुंआ भी लेकिन अब तक नियंत्रण को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा सका है। आसपास के उठ रहा है। सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम आग बुझाने में लगी हुई है। जामुल पुलिस के अनुसार कंपनी घासीदास नगर वार्ड के लाइट इंडस्ट्रीयल एरिया की है,लेकिन टीम ने अब तक कंपनी के नाम के बारे में सूचना नहीं दी है। इस वजह से कंपनी का नाम क्लीयर नहीं हो पाया है कि आखिर किस कंपनी में आगजनी की घटना हुई है।