रायपुर @ News-36 छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में केन्द्र सरकार से साधु-संत और जैन-मुनियों के वैक्सीनेशन के लिए आधार नंबर की अनिवार्यता को शिथिल करने की मांग की। विभाग के अधिकारियों ने कान्फ्रेस में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों से चर्चा में कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान यह विषय विभाग के कुछ अधिकारियों के संज्ञान में आया है। आधार कार्ड की वजह से साधु-संत और जैन-मुनि, जो मंदिर और आश्रमों में ठहरे हुए हंै। उनका वैक्सीनेशन नहीं हो पाया।