बेमेतरा @ news-36.सब्जी भाजी की आड़ में गांजा की ख्ेाती करने वाले का बेमेतरा पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में रविवार को पुलिस की टीम ने गोढ़ीकला में दबिश देकर 28 हजार रुपए का अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है।
थाना नवागढ पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि, ग्राम गोढीकला के माखन राजपूत अपने घर बाड़ी में अवैध रूप से धन अर्जित करने के नियत से गांजा का खेती कर रहा है। सूचना पर थाना नवागढ़ स्टाफ व गवाहो के साथ घटना स्थल पहुंचकर घेराबंदी की। आरोपी माखन सिंह राजपूत पिता परदेसी राजपूत उम्र 58 साल साकिन गोढीकला थाना नवागढ जिला बेमेतरा के मकान बाड़ी से 27 नग गांजा का कच्चा हरा पत्ती वाला पौधा करीब 5 किलो 600 ग्राम (कीमत करीबन 28,000 रुपए) को 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत जब्त किया गया। टीम में थाना प्रभारी आर. पी. सिंह , एस. आई. घनश्याम चिंडा, प्रधान आरक्षक मोहन साहू, आरक्षक राहुल दुबे, हेमप्रसाद साहू, केशव विश्वकर्मा , खुलेश्वर गायकवाड एवं अन्य स्टॉफ शामिल थे।
