रायपुर @ news-36.उच्च न्याायलय, बिलासपुर ने सिविल जज वर्ग-1 और सिविल जज वर्ग-2 समेत 64जजों का तबादला आदेश जारी किया है. हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल दीपक कुमार तिवारी ने सिविल न्यायाधीश वर्ग- के 64 जजों का तबादला आदेश जारी किया है.आदेश के अनुसार सिविल जज-। जस्टिस दिल्ली सिंह बघेल को कोटा से दुर्ग जिला एवं सत्र न्यायालय में पदस्थ किया गया है. जस्टिस मोहन सिंह कोर्राम को दुर्ग से बैकुंठपुर ट्रांसफर किया गया है. बालोद में जिला न्यायालय में पदस्थ जस्टिस संतोष ठाकुर का दुर्ग स्थानातंरण किया गया है. दुर्ग जिला में पदस्थ वरिष्ठतम न्यायधीश हरेन्द्र सिंह नाग को डोंगरगढ़ राजनांदगाव स्थानातंरण किया गया है. जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर के, जिला लीगल अथॉरिटी सचिव व जस्टिस उमेश कुमार उपाध्याय का जिला एवं सत्र न्यायालय, दुर्ग स्थानांतरण किया गया है. सिविल जज-। जस्टिस अर्चना भास्कर को दुर्ग से बैकुंठपुर स्थानांतरण किया गया है।
जस्टिस विनोद कुमार देवांगन, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) एवं वरिष्ठतम न्यायिक अधिकारी, जो जिला मुख्यालय, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) में पदस्थ हैं. उन्हें कार्यवाहक जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) नियुक्त किया गया है.
हाईकोर्ट ने 64 न्यायाधीशों का तबादला आदेश जारी किया
Advertisement only