Homeस्वास्थ्यउच्च शिक्षा मंत्री ने चिकित्सालयों में नर्स, डॉक्टर के रिक्त 550 पदों...

उच्च शिक्षा मंत्री ने चिकित्सालयों में नर्स, डॉक्टर के रिक्त 550 पदों पर जल्द भर्ती के दिए निर्देश

रायपुर @ news-36.उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने वीडियो कान्फ्रेेसिंग के माध्यम से रायगढ़ जिले में कोविड संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। कलेक्टर भीम सिंह को स्वास्थ्य विभाग से स्वीकृत नर्सिंग व अन्य मेडिकल स्टाफ के रिक्त 550 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। पीपीई किट, एन-95 ट्रिपल लेयर मास्क एवं अन्य सुरक्षा सामग्री की डीएमएफ से पर्याप्त मात्रा में खरीदी करने कहा। मेडिकल कॉलेज में सीसीटीवी कैमरा और टीवी लगाने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने ऑक्सीजन और सिलेण्डर की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने की जानकारी दी। सिलेण्डर की हैडलिंग के लिए अस्पतालों में मैनपावर लगाने और मेडिकल स्टॉफ में 19 डॉक्टरों की पदस्थापना की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि, 19 में से 6 डॉक्टर ज्वाइन कर चुके है। इनमें से 3 को मेडिकल कालेज में एवं 3 को केआईटी में पदस्थ किया गया है। साथ ही शेष डॉक्टरों की जॉइनिंग भी करवायी जा रही है। उद्योगों तथा ईएसआईसी से 5-6 डॉक्टर और बढ़ाये गए हैं। 50 एएनएम व 17 एमपीडब्ल्यू का ज्वाइनिंग आदेश जारी कर दिया गया है जो सोमवार को ज्वाईन कर लेंगे।

https://news-36.com/wp/bjp-backward-in-west-bengal-mamtas-party-is-going-on/?fbclid=IwAR1RToawwrJUGsJGrYbJFTr0tPJrFNpopUtR2OJJwfNU0E_TgwR4xgT7CrM


1100 ऑक्सीजन बेड
कलेक्टर श्री सिंह ने ऑक्सीजन बेड की संख्या में बढ़ोत्तरी किए जाने की जानकारी दी। अगले हफ्ते तक 1 हजार से 11 सौ ऑक्सीजन बेड की और व्यवस्था हो जानकारी दी। ग्राउण्ड फ्लोर पर 70 बेड के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लेने की बात कही। केआईटी में 150 बेड, मंगल भवन सारंगढ़ में 50 ऑक्सीजन बेड तैयार होने की जानकारी दी। एक से दो दिनों में फ्लोमीटर पहुंचने के बाद तत्काल सभी बिस्तर रेडी हो जाने की बात कही।

सीएसआर से 100 बिस्तर का प्रीफैब्रिकेटेड अस्पताल
खरसिया के चपले में 10 ऑक्सीजनेटेड बेड शुरू कर दिया गया है। लैलूंगा में फि लहाल 20 ऑक्सीजन बेड संचालित है जिसमें 30 बेड और बढ़ाये जाने की योजना है। इसके साथ ही सीएसआर से 100 बिस्तर का प्रीफैब्रिकेटेड अस्पताल केआईटी के पास बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही आगे खरसिया, धरमजयगढ़ में आक्सीजनेटेड बेड तैयार करने की योजना है। निजी अस्पतालों में राजप्रिय अस्पताल को पूर्ण रूप से कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश दिये गये है। इसी प्रकार रायगढ़ में आर.एल.अस्पताल व तमनार के जिंदल अस्पताल में भी ऑक्सीजन बेड बढ़ाये गये है। रायगढ़ के अन्य निजी अस्पताल भी ऑक्सीजन बेड बढ़ा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!