लोगों की जेब पर मार, देखिए मोदी सरकार, तीन महीने में पेट्रोल की कीमत में 20, तो खाद्य तेल की कीमत में प्रति लीटर 30 रुपए की वृद्धि

1607
Advertisement only

भिलाई @ news-36..शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुभद्रा सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-6 पेट्रोल पंप के सामने केंद्र की नरेंद्र मोदी के सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। शहर जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुभद्रा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 3-4 महीने में ही डीजल, पेट्रोल एवं घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि की है। जिसके कारण आम लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। फरवरी तक पेट्रोल की कीमत 80-82 रुपए प्रति लीटर थी। जो बढ़कर 100 रुपए हो गई है।
इस बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल गैस के दाम के कारण प्रत्येक वस्तु की कीमत में वृद्धि हुई है। खाद्य तेल (सोयाबीन)120 प्रति लीटर थी। जो अब 40 रुपए वृद्धि के साथ 160 रुपए प्रति लीटर हो गई है, लेकिन सरकार लोगों के हित में निर्णय लेने के बजाय पूंजीपतियों का राग अलाप रही है।

सिलेंडर की कीमत में 222 रुपए की बढ़ोत्तरी
वहीं अंत्याव्यावसायी वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी का कहना है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बेतहाशा वृद्धि ने लोगों का बजट ही बिगाड़ दिया है। पिछले साल जून 2020 में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 659 रुपए थी। जो सालभर में बढ़कर 881 रुपए हो गई है। यानी गैस सिलेंडर की कीमत में 222 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। इस तरह से महंगाई की मार लोगों की जेब पर पड़ रही है, लेकिन केन्द्र सरकार की लोगों के हित में निर्णय लेने के बजाय कीमत वृद्धि करने में लगी हुई है। प्रदर्शनकारियों में जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अंकुश पिल्ले रमाकांत देशलहरे जी, आदित्य सिंह , अफरोज खान, सुमति सिन्हा, ए दमयंत , ललिता सिंह ,कल्पना सेन्डे शामिल थी।

Previous articleगवर्नमेंट इंगलिश मीडियम स्कूल के छात्राओं को विधायक ने प्रदान किया साइकिल
Next articleभिलाई निगम में 9 नए सब इंजीनियर्स ने ली ज्वाइनिंग, 3 अभियंताओ के कार्य क्षेत्र में फेरबदल