गृहमंत्री ने एल्डरमैन और रिसाली निगम के अधिकारियों से की चर्चा

1993
Advertisement only

रिसाली @ news-36. नवगठित रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र में सुविधाओं को बढ़ाने और समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एल्डरमेन से चर्चा की। उन्होंने छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने सूचीबद्ध करने निर्देश दिए। एल्डरमैन से चर्चा करने के बाद गृहमंत्री ने निगम आयुक्त के साथ अधिकारियों से चर्चा की।
गृहमंत्री शनिवार की शाम नए कार्यालय भवन पहुंचे और एल्डरमेन व निगम के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने बारिश में होने वाले समस्याओं के साथ ही स्वच्छता पर चर्चा की। पेयजल और घनी आबादी वाले श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में दी जानी वाली समस्याओं पर विस्तार से बातचीत की। गृहमंत्री ने स्पष्ट कहा कि निगम और एल्डरमेन एक दूसरे के लिए सेतू बने और समस्याओं को दूर करने में जुट जाए। गृहमंत्री से चर्चा में आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे, नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, एल्डरमेन संगीता सिंह, कीर्तिलता वर्मा, विलास राव बोरकर, फ कीर राम ठाकुर, डोमार देशमुख, प्रेमचंद साहू, अनूप डे व तरूण बंजारे शामिल थे।

Previous articleछत्तीसगढ़ में जल्द शुरू होगी एडवेंचर स्पोट्र्स एकेडमी, एवरेस्ट फतह करने वाली छत्तीसगढ़ की बेटी नैना सिंह धाकड़ ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की
Next articleट्रस्ट की बैठक में बड़ा निर्णय, सीपीएफ से ले सकते हैं लोन