Homeस्वास्थ्यनोटिस : ब्लैक फंगस को लेकर गाइड लाइन को फॉलो नहीं कर...

नोटिस : ब्लैक फंगस को लेकर गाइड लाइन को फॉलो नहीं कर रहे अस्पताल

रायपुर @ news-36.कोरोना के साथ ब्लैक फंगस की वजह से शासन-प्रशासन की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। इसके रोकथाम और बेहतर इलाज के लिए गाइड लाइन के साथ दिशा निर्देश भी जारी कर किसी भी प्रकार से लापरवाही न हीं बरतने कहा जा रहा है। इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन लापरवाही बरत रही है। रायपुर सीएमएचओ मीरा बघेल ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक नोटिस जारी किया है। जिले के सभी अस्पतालों को प्रतिदिन जानकारी देने कहा गया है।
दरअसल में राजधानी रायपुर में ब्लैक फ गस के तकरीबन 80 मरीज हैं। इनमें से एम्स में करीब 45, मेकाहारा में 5 और रायपुर के निजी अस्पतालों में लगभग 30 मरीज भर्ती हैं, जो रायपुर एम्स समेत कई अस्पतालों में भर्ती हैं। इनकी जानकारी गाइड लाइन के अनुसार गूगल सीट पर अपडेट नहीं हो रहा है। पताल दैनिक जानकारी देने में कोताही कर रहे हैं। इसी बात को लेकर सीएमएचओ ने सार्वजनिक नोटिस जारी किया है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अस्पतालों को गूगल सीट पर मरीजों के डिटेल ऑनलाइन अपलोड किया जाना है। डाटा अपडेट नहीं होने पर दवा सप्लाई में दिक्कत हो रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!