रायपुर @ News-36.com. सुकमा जिले के युवकों और ग्रामीणों को नक्सलियों की ओर से बंधक बनाए जाने के मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बयान दिया है। मंत्री साहू ने कहा कि, सुकमा एसपी से जो सूचना मिली है। उसके मुताबिक सभी सकुशल गांव लौट आए हैं।
गृहमंत्री साहू ने मीडिया को बताया कि अपहरण की जानकारी मिलते ही विभाग ने स्थानीय समाज प्रमुखों से बातचीत किया। उसके बाद समाज प्रमुखों ने नक्सलियों से बातचीत कर सात युवक और 27 ग्रामीण समेत 34 लोगों लेकर लौट आए हैं। गृहमंत्री साहू ने कहा कि, नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास के ज़रिए समाधान तलाशा जाए. बातचीत का रास्ता हमारी तरफ से कभी बंद नहीं हुआ। कैबिनेट की बैठक में भी इसी बात पर चर्चा हुई है कि हाथों में हल थमाकर हथियार छुड़ाया जाए। हम अंदरूनी इलाकों तक पहुंच रहे हैं। इसलिए उनकी बौखलाहट सामने आ रही है।