डांस पसंद नहीं आया तो बारातियों की पिटाई, युवक की मौत 7 आरोपी गिरफ्तार

1614
Advertisement only

दुर्ग @ news-36. गांव वाले युवकों को बारातियों का डांस पंसद नहीं आने पर जमकर मारपीट की। मारपीट की इस घटना में गरियाबंद जिले से बारात लेकर दुर्ग के जेवरा सिरसा पहुंचे एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 7 लोगों को गिरफ़्तार किया है। सभी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


घटना बुधवार रात की
घटना जेवरा चौकी अंतर्गत ग्राम जेवरा की है। जहां बुधवार की देर रात वर पक्ष यादव परिवार के बारातियों के साथ गांव के कुछ युवकों के साथ मारपीट हुई थी। गांव के कुछ युवकों ने बाराती हेमचंद यादव नाम के युवक को मारकर सिरसा खुर्द रोड किनारे उनके बाडी को फेंक दिया था।
जांच पड़ताल से हुआ खुलासा
सूचना पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाडी को लेकर जांच पड़ताल की तब पता चला कि गरियाबंद जिले की कोपरा से सुनील यादव की बारात जेवरा सिरसा में नंद कुमार यादव के घर बारात आई थी। बारात परघौनी समय वर और वधु दोनों पक्ष नाच रहे थे। डांस करने की बात को लेकर विवाद हो गया। उसी विवाद के कारण विदाई के समय कुछ युवकों ने बारातियों से मारपीट शुरू कर दिया। जिसमें संजय यादव 19 वर्ष ने धारदार हथियार से बाराती हेमचंद यादव को तीन चार बार हमला कर दिया। जिससे उनकी मृत्यु हो गई।


7 आरोपी गिरफ्तार
चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य आरोपी सहित अन्य 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संजय यादव पिता राजेश यादव, सूरज यादव पिता रामलाल यादव, रुपेश यादव पिता जयंत कुमार यादव, उमेश यादव पिता प्यारेलाल यादव, हितेश पांड़े पिता, घनश्याम पिता दशरथ कुंभकार, ओंकार कुंभकार पिता लक्ष्मण कुंभकार, कुलदीप यादव पिता गेंद लाल यादव को गिरफ्तार किया गया है।

Previous articleजिले के इस स्कूल के 10 छात्रों को मिलेगा राष्ट्रीय प्रावीण्य छात्रवृत्ति, पिछले 9 वर्षों से इसी विद्यालय के छात्र हुए हैं चयनित
Next articleपेट्रोल पंप में युवतियों की गुंडागर्दी, शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर कर्मचारी से चाकू से कर दिया हमला 3 हिरासत में