Homeकरियरबड़ी खबर : आईआईटी भिलाई के पीएचडी स्कॉलर का अंतर्राष्ट्रीय फेलोशिप...

बड़ी खबर : आईआईटी भिलाई के पीएचडी स्कॉलर का अंतर्राष्ट्रीय फेलोशिप के लिए चयन

रायपुर @ News-36. आईआईटी भिलाई के भौतिकी विभाग के पीएचडी स्कॉलर पुरुषोत्तम साहू को प्रतिष्ठित सैंडविच प्रशिक्षण शैक्षिक कार्यक्रम (एसटीईपी) के लिए चुना गया। एसटीईपी, इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल फि जिक्स (आईसीटीपी) और इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (आईएईए) की प्रमुख फेलोशिप है। इसका उद्देश्य विकासशील देशों के युवा वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं की क्षमता को बढ़ाना है ताकि वे अपने देशों के वैज्ञानिक और आर्थिक विकास में बेहतर योगदान दे सकें।


श्री साहू, डॉ. सुधनवा पात्रा (आईआईटी भिलाई) और उनके सह-सलाहकार, प्रोफेसर सरग्वे पेटकोव, इंटरनेशनल स्कूल फॉर एडवांस स्टडीज एंड द नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर न्यूक्लीयर फिजिक्स(आईएनएफ एन) इटली, के मार्गदर्शन में द क्वेस्ट फॉर न्यू फिजिक्स द यूनिफाइड लेंस ऑफ न्यूट्रिनो एण्ड फ्लेवर फि जिक्स नामक पीएचडी थीसिस परियोजना पर काम करेंगे।


वह ग्रैंड यूनिफ ाइड थ्योरी (जीयूटी) पर काम कर रहे हैं, जो कि एक बियॉन्ड स्टैंडर्ड मॉडल फिजिक्स है, जो न्यूट्रिनो मास, डार्क मैटर और बी फिजिक्स का एक साथ वर्णन करता है। उनका प्रस्तावित शोध इन सभी को गेज थियोरी और ग्रांड यूनिफि केशन के दायरे में लाता है। एसटीईपी के तहत साहू को ट्राइस्टे इटली के अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं में 9 महीने का प्रशिक्षण प्राप्त करने का अमूल्य अवसर मिलेगा। वर्ष 2022 में 5 महीने की और वर्ष 2023 में 4 महीने की ट्रेनिंग लेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!