मंत्री परिषद की बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय, इस तारीख से शुरू होंगी इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक की कक्षाएं

2144
Advertisement only

रायपुर @ News-36. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में हुई मंत्री परिषद की बैठक कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। केबिनेट में कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति में प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए 2 अगस्त 2021 से भौतिक रूप से शिक्षण और अध्यापन कालखण्डो में विद्यार्थियों को उपस्थिति का निर्णय लिया गया।
जिसके तहत कक्षाओं का संचालन प्रतिदिन 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ किया जाएगा। अर्थात विद्यार्थी अलटरनेट डे कक्षा में उपस्थित होंगे। समस्त संकायों/कक्षाओं के लिए पूर्व से संचालित ऑनलाइन कक्षाएं भी यथावत संचालित रहेंगी। कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जाएगा।
राज्य के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) प्रारंभ होंगे। मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक चरणबद्ध रूप से खोले जाएंगे। कॉलेजों में विद्यार्थियों की उपस्थिति की अनिवार्यता नहीं है।

Previous articleBig news:10वीं के सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती, असाइनमेंट शेड्यूल जारी
Next articleचिकित्सा महाविद्यालय के अधिग्रहण पर लगाई मुहर, विश्व स्तरीय स्कूल खोलने के लिए २० एकड़ जमीन