Homeबिजनेसईपीएफओ ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, संगठन ने एक नियम में किया...

ईपीएफओ ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, संगठन ने एक नियम में किया बदलाव

नई दिल्ली @ news-36. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। संगठन ने एक नियम में बदलाव किया है, जिससे नौकरीपेशा के लिए मुश्किल आ सकती है। दरअसल, संगठन ने प्रोविडेंट फंड (PF) खाते के यूनिवर्सल आधार नंबर (UAN) कार्ड आधार से जोडऩा जरूरी बना दिया है। इसके लिए ईएफओ ने स्पेशल सिक्योरिटी कोड 2020 के सेक्शन 142 में बदलाव किया है। इससे इलेक्ट्रानिक चालान कम रिटर्न (ECR) फाइलिंग प्रोटोकॉल बदल गया है।

ईएफओ के मुताबिक 1 जून 2021 के बाद उसी कर्मचारी की ईसीआर पाएंगे जिसके यूएन से आधार से लिंक होगा। जिनका आधार अपडेट नहीं है उनका ईसीआर अलग से भरा जाएगा। वह बाद में कर्मचारी का PF आधार से जोड़ सकते हैं। चाहें तो छूटे हुए हितग्राही जल्द से जल्द आधार लिंक कर परेशानी से बच सकते हैं

योगदान हो सकता है प्रभावित
अगर आपके खाते से आधार लिंक नहीं है तो ईएफओ, कर्मचारी के खाते में आने वाला कंपनी का योगदान रोक सकता है। यह तभी शुरू हो पाएगा, जब आपके पीएफ अकाउंट से आधार लिंक होगा। इसलिए अगर आपने पीएफ एकाउंट में आधार नंबर नहीं दिया है, तो इसे जल्द अपडेट करवा लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!