भिलाई @ news-36. कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे लोगों को जल्द से जल्द स्वास्थ लाभ मिले। कुछ इसी तरह के नेक इरादे के साथ भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के बीच समन्वय से 10 दिनों में कोविड केयर सेंटर में 25 बिस्तर का वेंटिलेटर वार्ड भी तैयार हो गया है।
कल से शुरू हो जाएगा वेटिंलेटर वार्ड
दूसरी बार जब वे कोरोना को मात देकर जब कचांदुर स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को कोविड केयर सेंटर पहुंचे थे। तब उन्होंने कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे से वेटिंलेटर युक्त वार्ड तैयार करने के संबंध में चर्चा किया था और आज 10 दिन बाद कोविड केयर सेंटर में 25 बिस्तर युक्त वेंटिलेटर वार्ड तैयार हो गया है। जिसका आज वह निरीक्षण करने के लिए भी पहुंचे थे। शनिवार से वार्ड में भर्ती शुरू हो जाएगा।
मरीजों से भी मिले
भिलाई नगर विधायक यादव पीपीई किट पहनकर वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात की। भोजन, वार्ड की साफ-सफाई को लेकर चर्चा करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। और सभी से सावधानी व मजबूत संकल्प शक्ति के साथ कोरोना को मात देकर जल्द से जल्द अपने-अपने घर लौटने का आग्रह किया। बता दें कि पिछले सप्ताह भी विधायक पीपीई किट पहनकर मरीजों से मिलने के लिए पहुंचे थे।