रायपुर @ news-36. राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाया है। सयुंक्त मोर्चा ने मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोरोना महामारी में अग्रणी भूमिका में काम कर रहे देश की लाखों एनपीएस नर्सेज कार्मिकों को पुरानी पेंशन बहाल किया जाना चाहिए।
सयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द दुबे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय शर्मा, राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी राजेश शर्मा बसंत चतुर्वेदी का सयुंक्त रूप से कहना है कि, आज अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस पर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार एवं सभी जनप्रतिनिधि की नर्सेज का के मनोबल को बढ़ाने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी जा रही है, जो सराहनीय है, लेकिन दूसरी तरफ आज केन्द्र सरकार को एनपीएस नर्सेज कर्मिकों के बारे में सोचने की जरूरत है। इस महामारी में लाखों एनपीएस नर्सेज कार्मिकोंं ने बिना अपनी जान की प्रवाह करते हुए सच्चे मनोयोग से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में फं्रट लाइन पर काम कर रहे हैं। उन्हें पुरानी पेंशन दी जानी चाहिए। असली हक दार पुरानी पेंशन के यही कोरोना योद्धा है।
संक्रमण की स्थिति में जहां आम आदमी अस्पताल का नाम लेने को भी तैयार नहीं है। वही इस महामारी में लाखो एनपीएस नर्सेज कार्मिकों ने बिना अपनी जान की प्रवाह करते हुए सच्चे मनोयोग से कोरोना को देश से खत्म करने का काम कर रहे हैं। सयुंक्त मोर्चा ने इस विषय पर केंद्र सरकार को गम्भीरता से विचार करने की मांग की है। उन्होंने इस मुद्दे को देश के साठ लाख एनपीएस कार्मिकों के हित के लिए हर पटल पर उठाने की बात कही है।