दुर्ग @ news-36.छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सबसे बड़े सराफा कारोबारी और छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला के महावीर कॉलोनी स्थित निवास और गांधी चौक सदर बाजार स्थित दुकान समेत कई ठिकानों डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने दबिश दी है। मंगलवार की सुबह 10.30 बजे 15 अधिकारियों की टीम उनके घर पहुंची। उनसे खरीदी बिक्री के संबंध में पूछताछ कर रही है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से उनके मकान के बाहर जवान को तैनात किया गया है। पूरी कार्रवाई के बाद ही मीडिया को इसकी जानकारी दी जाएगी। अचानक पहुंची अधिकारियों की टीम देखकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि सांखला परिवार का सराफा के अलावा बर्तन का भी कारोबार है।
राजनांदगांव में पड़ा था छापा
पिछले माह राजनांदगांव के नंदई चौक स्थित जसराज शांतिलाल जैन बैद मोहनी फर्म में छापा मारा गया था। जांच टीम ने बड़ी मात्रा में सोना और चांदी सहित नगद बरामद किया था।