बेमेतरा @ news-36.घटना हैरत कर देने वाली है। जिंदा मछली ने मछुवारे की जान ले ली। यह हैरत में डालने वाला यह प्रदेश का संभवत: पहला मामला होगा, जहां किसी जिंदा मछली की वजह से मछुवारे की जान चली गई हो। इस घटना में अधेड़ मछुवारे की मौत हो गई। घटना गुरुवार की है।
यह मामला बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरिया का है। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
सिटी कोतवाली बेमेतरा के थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि सेमरिया में लॉकडाउन के दौरान तालाब में मछली मारने के लिए मछुवारे जाल लेकर उतरे हुए थे। 58 वर्षीय दाऊराम रजक पिता लिखनु रजक पानी के अंदर घुसकर जाल से मछली पकड़ रहा था। पकडऩे के बाद मृतक दाऊराम ने मछली को मुंह में दबाकर रखा था। ट्यूब में बांधकर रखे हुए थैले में डालने के लिए सामने की तरफ झुक रहा था कि मछली उछलकर उसके मुंह के अंदर चली गई और गले में जाकर अटक गई। सांस लेने में तकलीफ होने पर साथियों ने बेमेतरा जि़ला अस्पताल लेकर जा रहे थे कि बीच रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।
अपने का तरह का यह पहला
यह अनोखा और हैरत में डालने वाला प्रदेश का संभवत: पहला मामला है। चूंकि अब तक इस तरह की कोई घटना पहले कभी नहीं हुई है। मछुवारे सुरक्षा को ध्यान में रखकर जाल से मछली निकालने का काम करते हैं। चूंकि इस मामले में मृतक ने जिंदा मछली को मुंह में दबाकर रखा था। इस वजह से जिंदा मछली मुंह के रास्ते से गले के अंदर चली गई।