रायपुर@ news-36. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा हावड़ा -साई नगर शिर्डी- हावड़ा के मध्य सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस की सुविधा 31जुलाई तक परिचालन की जा रही थी। अब यह गाड़ी 02 अकटूबर, 2021 तक चलाई जाएगी।
यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा से साई नगर शिर्डी के लिये गुरुवार दिनांक 05 अगस्त, 2021 से 30 सितंबर, 2021 तक 02594 नंबर के साथ चलेगी । यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 14.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 01.15 बजे बिलासपुर, 03.00 बजे रायपुर, 04.00 बजे दुर्ग होते हुए शाम 19.10 बजे साई नगर शिर्डी पहुँचेगी।
इसी प्रकार यह ट्रेन साई नगर शिर्डी से हावड़ा के लिए शनिवार दिनांक 07 अगस्त,2021 से 02 अक्टूबर,2021 तक 02593 नंबर के साथ चलेगी । यह ट्रेन साई नगर शिर्डी से 14.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.30 बजे दुर्ग , 06.10 बजे रायपुर , 07.55 बजे बिलासपुर होते हुए 19.30 बजे हावड़ा पहुँचेगी।
गांधीधाम-पुरी और विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को किया गया है रीशेड्यूल
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के लखोली सेक्शन में यार्ड रीमॉडलिंग और लखोली-आरंग महानदी के बीच दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के फलस्वरूप रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली दो गाड़ियों को और रीशेड्यूल किया गया है .
28 जुलाई 2021 एवं 4 अगस्त 2021 को गाड़ी संख्या 02973 गांधीधाम -पुरी स्पेशल को गांधीधाम स्टेशन से 5 घंटे रीशेड्यूल किया जाएगा।29 जुलाई’ 2021 को विशाखापटनम से भगत की कोठी के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 08573 विशाखापटनम-भगत की कोठी स्पेशल को 08 घंटे रिशेड्यूल कर रवाना की जाएगी ।