रायपुर @ news-36. छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के वेबपोर्टल पर रेरा में पंजीकृत रियल स्टेट प्रोजेक्ट्स और रियल स्टेट एजेंट्स की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। वेबपोर्टल के माध्यम से छत्तीसगढ़ रेरा में पंजीकृत समस्त रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स व रियल स्टेट एजेंट्स की जानकारी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध कराई गई है। प्राधिकरण ने वर्तमान में वेबपोर्टल के उपयोग को सहज बनाने के उद्देश्य से विभिन्न स्टेक होल्डर्स हेतु वेबसाईट के उपयोग के संबंध में विडियोस वेबपोर्टल पर अपलोड किये हैं। कोई भी व्यक्ति प्राधिकरण के वेबपोर्टल पर जाकर इन विडियोस का अवलोकन कर सकता है और प्राधिकरण के वेबपोर्टल के बेहतर उपयोग के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकता है।प्राधिकरण द्वारा रजिस्टर्ड प्रोजेक्ट के ले-आउट व अन्य अनुमतियों संबंधी जानकारी, प्रोजेक्ट की लोकेशन, विकास कार्यों की त्रैमासिक प्रगति का प्रतिशत व फोटोग्राफ्स तथा प्रोजेक्ट में यूनिट्स के विक्रय की जानकारी भी वेबपोर्टल पर पब्लिक डोमेन में उपलब्ध कराई जाती है।
छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) द्वारा किसी भी प्रोजेक्ट के संबंध में उसके समक्ष प्रस्तुत शिकायतों में सुनवाई की वर्तमान स्थिति तथा प्राधिकरण एवं न्याय निर्णायक अधिकारी द्वारा पारित आदेशों को भी प्राधिकरण के वेबपोर्टल पर पब्लिक डोमेन में अपलोड किया जाता है। इसके अतिरिक्त कोई भी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट प्रमोटर, एजेंट तथा कोई व्यथित व्यक्ति पोर्टल के माध्यम से ही क्रमश: प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन, एजेंट के रूप में रजिस्ट्रेशन तथा प्राधिकरण के समक्ष शिकायत प्रस्तुत करने संबंधी कार्यवाही कर सकता है। वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये प्राधिकरण यह उम्मीद करता है कि उक्त विडियोस के अवलोकन से विभिन्न स्टेकहोल्डर्स को वेबपोर्टल https://rera.cgstate.gov.in/ के बेहतर उपयोग करने में सहायता प्राप्त होगी.
छत्तीसगढ़ रेरा के वेबपोर्टल पर घर बैठे देखी जा सकती है रजिस्टर्ड प्रोजेक्ट्स की जानकारी
Advertisement only