दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम यूथ कांग्र्रेस अध्यक्ष से की पूछताछ

1962
Advertisement only

नई दिल्ली @ news-36. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार की शाम को यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के कार्यालय पहुंची। जहां उनसे कोरोना काल में लोगों से की जा रही मदद को लेकर पूछताछ की गई। श्रीनिवास ने ट्वीटर पर यह जानकारी शेयर करते हुए कहा कि, वे यह जानना चाहते थे कि कोरोना काल में हम लोगों की मदद कैसे कर रहे हैं। हमने उनके सभी सवालों के जवाब दिए।
दरअसल में क्राइम ब्रांच की टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि मदद के नाम पर कहीं कालाबाजारी तो नहीं की गई। ऑक्सीजन सिलिंडर और दवाओं के स्त्रोत के बारे में जाना। बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस उन सभी लोगों से पूछताछ कर रही है, जो कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहे हैं।
इधर कांग्रेस ने उठाए सवाल
इधर क्राइम बं्राच की इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के नेता सहित देशभर में लोगों की मदद कर रहे यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने केन्द्र सरकार पर हमला बोला है। रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि और कितना नीचे गिरेगी मोदी सरकार? इससे घटिया, बचकाना और घृणित कार्य और क्या हो सकता है? उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट में फ रिश्तों की तरह मदद करने वाले श्रीनिवास और युवा साथियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई मोदी सरकार का घिनौना व भयानक चेहरा है।

देखें वीडियो :https://twitter.com/siddharthjourno/status/1393099296581455873?s=20

Previous articleसुशांत की मौत पर भाजपा के कद्दावर नेता ने खोला मोर्चा
Next articleलॉकडाउन की तिथि 17 मई से आगे बढ़ेंगी,शर्तों के कुछ व्यापार को मिल सकती है छूट