HomeEntertainmentCrimeदुल्हा के पिता को सामूहिक भोज पर लोगों को आमंत्रित करना पड़ा...

दुल्हा के पिता को सामूहिक भोज पर लोगों को आमंत्रित करना पड़ा महंगा

रायपुर @ news-36.कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शासन ने गाइड लाइन जारी कर लोगों को पालन करने के लिए अपील किया जा रहा है। लाउड स्पीकर और मुनादी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को एक स्थान पर 5 से अधिक लोगों की भीड़ न लगाने की अपील भी किया जा रहा है। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को आमंत्रित कर सामूहिक भोज कराया जा रहा है। इसी तरह के एक मामले में सूरजपुर जिले के बसदेई पुलिस चौकी प्रभारी ने सिरसी निवासी दुल्हा के पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
लॉकडाउन के नियमों को ताक में रखकर ईश्वर प्रसाद राजवाड़े के द्वारा अपने लड़के बबलू राम का शादी के बाद चौथिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए 7.30 बजे अधिक संख्या में लोगों को घर में एकत्र कर भोज का आयोजन कराया जा रहा था। उन्हें पूर्व में मुनादी कराकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए सूचित किया गया था, इसके बावजूद ईश्वर प्रसाद राजवाड़े, बबूल राजवाड़े द्वारा भोज कार्यक्रम का आयोजन कराकर कोरोना महामारी को बढ़ावा दिया जाना पाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस चौकी प्रभारी बसदेई, रोजगार सहायक सिरसी, हल्का पटवारी, सरपंच की उपसरपंच दुल्हा के पिता एफआईआर दर्ज किया गया है। कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (रा.), भैयाथान, तहसीलदार, पुलिस चौकी प्रभारी बसदेई, रोजगार सहायक सिरसी, हल्का पटवारी, सरपंच, उपसरपंच एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!