HomeEntertainmentCrimeकानून का पालन करवाना पुलिस का फर्ज है, लेकिन ऐसी हरकत उचित...

कानून का पालन करवाना पुलिस का फर्ज है, लेकिन ऐसी हरकत उचित नहीं- डीजीपी

पंजाब @ News-36 पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने फ गवाड़ा थाना प्रभारी नवदीप सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच का आदेश दिया है।बता दें कि बुधवार को फगवाड़ा में कोरोना निर्देशों का पालन करवाने के दौरान हंगामा उस समय हो गया जब सिटी थाने के इंस्पेक्टर नवदीप सिंह ने गली में सब्जी बेच रहे एक वेंडर की रेहड़ी से पहले तराजू उठा लिया। फि र लात मार-मार कर उसकी सब्जी गिरा दी थी।
मामले का वीडियो वायरल होने पर डीजीपी दिनकर गुप्ता और कपूरथला एसएसपी कंवरदीप कौर ने मामले की जांच करवाई। जांच में उन्होंने बताया कि मौके से घटना की सच्चाई पता चली है। इसके बाद थाना प्रभारी नवदीप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया और विभागीय कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सब्जी वेंडर का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई (आर्थिक सहायता) भी उन्होंने अपनी तरफ से कर दी है। उन्होंने साफ कहा कि कानून का पालन करवाना पुलिस का फर्ज है लेकिन ऐसी हरकत सहन नहीं होगी। जांच सख्त नोटिस लेते इंस्पेक्टर नवदीप सिंह को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और विभागीय जांच का आदेश दिया।
इस घटना पर डीजीपी दिनकर गुप्ता ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह कार्य शर्मनाक है। इसे किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऐसे कामों में शामिल लोगों को गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!