Homeनिकायसोमवार से जोन कार्यालयों में लगेगा जनदर्शन, शिकायतों की होंगी सुनवाई

सोमवार से जोन कार्यालयों में लगेगा जनदर्शन, शिकायतों की होंगी सुनवाई

भिलाई @ News-36. नगर पालिक निगम प्रशासन अब फिर से जनदर्शन लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगी और लोगों शिकायतों को त्वरित निराकरण का प्रयास किया जाएगा। इसकी शुरुआत १९ जुलाई से होगी। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने सभी जोन कमिश्नर्स को अपने कार्यालय में जनदर्शन लगाकर सुनवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यहां होगी शिकायतों पर सुनवाई
जोन-१ नेहरू नगर, जोन कार्यालय जोन -2 वैशाली नगर, जोन कार्यालय जोन -3 मदर टैरेसा नगर, जोन कार्यालय जोन -4 शिवाजी नगर, खुर्सीपार एवं जोन कार्यालय 5 में प्रत्येक सोमवार को सुबह ११ बजे से दोपहर १.३० बजे तक जनदर्शन लगाया जाएगा। इस बीच निगम क्षेत्र के रहवासी अपनी शिकायतों/ समस्याओं को लेकर अपने नजदीकी जोन कार्यालय पहुंच सकते हैं।


रसीद लेना न भूलें
जनदर्शन में प्राप्त होने वाले आवेदन की पावती आवेदक को प्रदान की जाएंगी! आवेदक का नाम, पूर्ण पता एवं मोबाइल नंबर की भी प्रविष्टि रिकॉर्ड में रखी जाएंगी। ताकि आवश्यकता पडऩे पर आवेदक को शिकायत से संबंधित सूचना या कोई दस्तावेज आवश्यक हो तो उसकी मांग कर निराकरण किया जा सके। सभी जोन कार्यालय से प्राप्त आवेदन और निराकरण की जानकारी गूगलसीट में अपलोड की जाएगी। इसकी समीक्षा आयुक्त रघुवंशी स्वयं करेंगे। निगम आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि जोन कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में वहां के समस्त अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहेंगे और आवश्यकता अनुसार संबंधित अधिकारी/कर्मचारी की उपस्थिति जोन आयुक्त सुनिश्चित कराएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!