JEE Main Exam Update : मई में नहीं होगा जेईई मेन की परीक्षा

2178
Advertisement only

नई दिल्ली @ news-36. जेईई मेन की परीक्षा इस माह नहीं होगी। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए ने जेईई मेन 2021 के तीसरे और चौथे सत्र को अगले निर्देश तक स्थगित कर दिया था। यह परीक्षाएं क्रमश:27 से 30 अप्रैल और 24 से 28 मई को आयोजित होने वाली थी। जिस लेकर अब तक आदेश जारी नहीं हुआ है।
एनटीए द्वारा 4 मई को जारी अधिसूचना में कहा गया था कि, परीक्षा की संशोधित तिथियों की घोषणा परीक्षा शुरू होने से न्यूनतम 15 दिन पहले की जाएंगी, लेकिन एनटीए ने अभी तक इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की है। ऐसे में मई माह में परीक्षा का आयोजन होना संभव नहीं है। विशेषज्ञों द्वारा संभावना जताई जा रही है कि अब परीक्षा का आयोजन जून-जुलाई माह में किया जा सकता है।
बता दें कि एनटीए की ओर से साल में चार बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) – मेन का अयोजन किया जाता है। इस वर्ष एनटीए द्वारा दो सत्रों- फ रवरी और मार्च में जेईई मेन की परीक्षा का सफ लतापूर्वक आयोजन किया गया। लेकिन तीसरे और चौथे सत्र का परीक्षा नहीं हो पाया है।

Previous articleविधायक देवेंन्द्र ने डोनेट किया प्लाज्मा
Next articleघटना ऐसी है कि पूरा पुलिस विभाग भी कन्फ्यूज,युवक कमरे में घुसा तो महिला को लगा कि यह उसका पति है, जिसके कारण उसने संबंध बनाने में कोई ऐतराज नहीं किया. लेकिन जब बिस्तर पर उसे यह एहसास हुआ कि उसका पति तो सो रहा है,