HomeAdministrationन्यायाधीश विमला सिंह कपूर को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में ही किया नियुक्त

न्यायाधीश विमला सिंह कपूर को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में ही किया नियुक्त

रायपुर @ news-36.भारत के राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 217 के उपबन्ध (1) में निहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की अपर न्यायाधीश विमला सिंह कपूर को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में ही न्यायाधीश नियुक्त किया है । उनकी यह नियुक्ति अपना पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी। विधि एवं न्याय मंत्रालय ने इस सम्बन्ध में आज एक अधिसूचना जारी की है।
बी.एससी, एलएलबी शिक्षित विमला सिंह कपूर ने 03 सितम्बर 1987 को द्वितीय श्रेणी सिविल न्यायाधीश के रूप में न्यायिक सेवा में अपना कार्यभार ग्रहण किया था। उन्हें 18 जून 2018 को 02 वर्ष की अवधि के लिए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अपर न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया। इस अवधि 18.06.2020 से एक वर्ष के लिए और आगे बढ़ाया गया है।
(स्रोत-पी.आई.बी.)

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!