HomeUncategorizedफर्जीवाड़ा के मामले में पंचायत सचिव बर्खास्त

फर्जीवाड़ा के मामले में पंचायत सचिव बर्खास्त

धमधा विकासखंड के ग्राम पंचायत करेली का मामला

दुर्ग.धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा के मामले में धमधा विकासखंड के ग्राम पंचायत करेली के सचिव श्याम कार्तिक यादव को बर्खास्त कर दिया है। सचिव ने सरपंच के सील और फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से लाखों रुपए निकाल लिया था। जांच में दोषी पाए जाने पर जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन ने बर्खास्त कर दिया है।

पहले ग्राम पंचायत करेली में किया गड़बड़ी

ग्राम पंचायत करेली में पदस्थापना के दौरान सचिव ने पी.एफ.एम.एस. से किसी अन्य फर्म को राशि भुगतान किये जाने एवं रोकड़ में अन्य फर्म का देयक का उल्लेख कर गड़बड़ी किया।उन्होंने पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से भुगतान की गई राशि को रोकड़ में नगद राशि दर्ज किया गया है, साथ ही लेखा नियम का पालन नहीं किया गया। तकनीकी / प्रशासकीय स्वीकृति मूल्यांकन सत्यापन के बिना निर्माण कराया। जिस पर उन्होंने 3 लाख 30 हजार 450 का व्यय कर दिया।

फिर डंगनिया पंचायत में किया फर्जीवाड़ा

इसी प्रकार ग्राम पंचायत डगनिया, जनपद पंचायत धमधा जिला दुर्ग में पदस्थापना के दौरान सरपंच शैल वर्मा के हस्ताक्षर स्कैन कर सरपंच के बिना जानकारी के हस्ताक्षर सील बनवा लिया और सरपंच की जानकारी के बिना फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से 1 लाख 67 हजार 200 और दूसरी बार में 1 लाख 50 हजार कुल 3 लाख 17 हजार 200 रुपए आहरण कर लिया।

जांच में फर्जीवाड़ा साबित

विभागीय जांच में राशि आहरण के लिए बैंक में प्रस्तुत विड्राल फार्म के साथ संलग्न ग्राम पंचायत का प्रस्ताव फर्जी पाया गया। नोटिस का जवाब नहीं दया। विभागीय जांच के लिए निर्धारित तारीख पर उपस्थित भी नहीं हुआ। इस प्रकार विभागीय जांच में सचिव श्यामकार्तिक ने सहयोग नहीं किया।

यह भी पढ़ें: कामधेनु विवि ने जूनियर पशु चिकित्सकों को एक हाथ में दिया डिग्री,दूसरे हाथ में नौकरी ्र

केन्द्रीय बजट में युवाओं के लिए न कोई सुविधा है, न किसानों की आय दोगुना करने की बात हुई : सीएम भूपेश बघेल

Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में नौकरीपेशा लोगों के लिए किया बड़ा ऐलान

राजिम मेला:कलेक्टर ने राज्यपाल को पुन्नी मेला में शामिल होने कि लिए किया आमंत्रित

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!