नई दिल्ली @ News-36. आईपीएल -2021 के महामुकाबले में राजस्थान रायल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हराया। कोलकात की यह लगातार चौथी हार है। इसी के साथ कोलकाता अंक तालिका में अंतिम व 8वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं दो मैचों की जीत के साथ राजस्थान 6वें नंबर पर है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को धीमी शुरुआत दिलाई। यही कारण रहा कि टीम ने 9वें ओवर में अपने पहले 50 रन पूरे किए। 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने 36 और दिर्नेश कार्तिक ने 25 रनों की पारी खेली। त्रिपाठी 26 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए
मॉर्गन रहे दुर्भाग्यपूर्ण
केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन बदकिस्मत रहे और बिना कोई गेंद खेले ही पवेलियन लौट गए। नरेन के आउट होने के बाद मॉर्गन नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंचे। 11वें ओवर की मॉरिस की दूसरी गेंद पर त्रिपाठी ने गेंदबाज की तरफ श् ाॉट खेला जो दूसरे छोर पर खड़े मॉर्गन के बल्ले से लगी। लेकिन मॉर्गन रन के लिए भागे और मॉरिस ने वहीं पर उन्हें रनआउट कर दिया।
राजस्थान रायल्यस क्रिस मॉरिस ने 4 विकेट लिए। राजस्थान ने 7 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट खोकर 133 रनों के लक्ष्य को पार कर लिया। जोस बटलर का शांत रहा। वे 5 रन बना पाए। कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 42 और डेविड मिलर ने नाबाद 24 रन बनाए। कोलकाता के लिए वरूण ने दो विकेट लिए।