Homeराज्यकोटा विधायक रेणु जोगी तबियत बिगड़ी, सीएम ने चिकित्सकों से बेहतर सुविधा...

कोटा विधायक रेणु जोगी तबियत बिगड़ी, सीएम ने चिकित्सकों से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने का किया अनुरोध

भिलाई @news-36. कोटा की विधायक रेणु जोगी की तबियत खराब हो गईं हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेंदाता ले जाने की तैयारी चल रही है। मुख्मंत्री भूपेश बघेल ने विधायक के स्वास्थ्य के विषय में चिकित्सकों से चर्चा की है। हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।
अमित जोगी ने ट्वीटर पर यह जानकारी शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि,जनता कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोटा विधायक डॉक्टर रेणु जोगी के आंत्र में ट्यूमर पाया गया है। इसका उपचार चल रहा है। मेंदाता के डॉक्टर आदर्श चौधरी ऑपरेशन करेंगे। जोगी का कहना है कि विधायक डॉक्टर जोगी के अस्वस्थ होने की ख़बर के बाद फोन पर उनसे बात हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!